भ्रष्टाचार की समाप्ति के लिए
पिछले 3 दशकों के राजनैतिक एवं सामाजिक अनुभवों से यह भी जगजाहिर हो चुका है कि प्रदेश की राजनैतिक बागडोर अक्षम, अकुशल, अकर्मण्य एवं इस कारण भ्रष्ट राजनैतिक नेतृत्व के हाथों में रही है। क्या आप अब भी किसी नौसिखिये ड्राईवर से गाड़ी चलवाना चाहेगें, अकुशल डाक्टर से आपरेशन करवाना चाहेगें, चोर के हाथों में अपनी तिजोरी की चाभी देना चाहेंगे बेईमान चैकीदार को अपने घर का रखवाला बनाना चाहेगें यदि नहीं तो प्रदेश में प्रथम बार राष्ट्रीय स्तर के जाने माने पूर्व लोकसेवकों, न्यायविदों, वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के ईमानदार, कुशल और पारदर्शी नेतृत्व में लोग पार्टी आपकी सेवा के लिये हाजिर है।
प्रदेश की कानून व्यवस्था, शिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य, कृषि और अन्य व्यवस्थायें जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी हैं और जर्जर होती जा रही हैं। विगत वर्षों में राजनैतिक दलों ने लम्बे चैड़े वादे किये कि हालात मे बदलाव लायेगें लेकिन इन राजनैतिक दलों के कार्यकाल में सिर्फ हालात बद् से बद्तर होते चले गये और जनता भ्रष्टाचारियों, राजनैतिक माफिया, गुण्डों और लुटेरों के चंगुल में फंसती चली गई। अब समय आ गया है कि इन भ्रष्ट, स्वार्थी, लूटखोर नेताओं को उनके द्वारा वर्षों से किये जा रहे अपराधों की सजा दी जाये। इन्हीं भ्रष्ट नेताओं के कुकृत्यों के चलते आज हमारी जनता गरीबी, अपराध एवं अषान्ति के वातावरण में जीने को मजबूर है और इस दुःखद स्थिति से निकलने का कोई रास्ता भी किसी को नहीं दिखता है। इन भ्रष्ट नेताओं ने कानून के राज के स्थान पर अपनी इच्छा से अपना राज लाने की जो प्रथा डाली है उसी के चलते पूरी व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो चुकी है जिससे कि सामान्य जनता को व्यवस्था से न्याय मिल पाना असम्भव है।
इस दुःखद स्थिति में तुरन्त वांछित बदलाव लाने की ताकत सिर्फ आपमें ही है। अपना भविष्य बदलने के लिये सिर्फ आप ही सक्षम हैं। अतः आप इस बार जाति, धर्म, सम्प्रदाय, रिश्तेदारी, नातेदारी, झूठे वादेअथवा प्रलोभन के कारण वोट न देकर सिर्फ अपने बच्चों एवं अपने परिवार का जीवन सुखमय बनाने के लिये वोट दीजिये, इस बार अपने स्वार्थ के लिये एवं स्वयं अपने और अपने बच्चों व परिवार की सभी सुख सुविधाओं जैसे स्वच्छ माहौल, घर, बिजली, पानी, सड़क, पढ़ाई लिखाई, स्वास्थ्य सुविधायें, रोजगार एवं सुरक्षा की समुचित व्यवस्था किये जाने के लिये लोग पार्टी को अपना पूर्ण समर्थन दें तथा स्वार्थी, अक्षम एवं भ्रष्टाचारी नेताओं को राजनीति से सदैव के लिये अलग करें और लोग पार्टी के हाथों को मजबूत करें।//////