हमसे जुड़ने के लिए मिस कॉल करे +91-9120187110

(विजन और मिशन)

हम लोगों को वर्षों से यह बात स्पष्ट हो चुकी थी कि देश में व्याप्त सारी अव्यवस्थायें देश की भ्रष्ट, अकुशल स्वार्थी, सड़ी हुई राजनैतिक व्यवस्था की ही देन है तथा जब तक इसको नहीं बदला जायेगा तथा जबतक राजनीति को साफ नहीं किया जायेगा तब तक इस देश की जनता विपन्नता, गरीबी, भ्रष्टाचार, अन्याय, गुण्डागर्दी एवं फटेहाल तथा नारकीय जिन्दगी बिताने के लिये मजबूर रहेगी। गम्भीर विचार-विमर्श के बाद हमने यह रास्ता चुना है राजनीति को बदलने के लिये आज देश के सामने आज हम दल बनाकर आये हैं। हम जनता के सामने यह स्पष्ट संकल्प लेकर आ रहे हैं कि हम अपने लम्बे विश्वसनीय प्रशासनिक कार्यों का अनुभव, देश की राजनीति की दशा और दिशा बदलने में लगायेगें क्योंकि भ्रष्ट, बेईमान और अक्षम नेतृत्व कभी भी देश का भला नहीं कर सकता है। बेईमान और अक्षम नेतृत्व क्या करता है इसका उदाहरण हम सभी के सामने है। हमारी कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं होगा। अगर हमारे नेतृत्व नें अपना लम्बा सार्वजनिक जीवन ईमानदारी से व्यतीत किया है तो आगे भी हमारा नेतृत्व निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करते हुये जनता के विश्वास पर पूर्णतः खरे उतरेगें। विश्वास करने का एक और कारण यह भी है कि हमारी पार्टी का नेतृत्व वर्षों से जनता की दृष्टि में रहा है तथा उसने तीन-चार दशक तक विभिन्न पदों पर कार्य करते हुये कभी भी जनता को धोखा नहीं दिया बल्कि पूरी ईमानदारी से देश को चलाने में अपना योगदान दिया है। समय आ गया है कि देश में ऐसी पार्टी को शासन करने के लिसे चुना जाये जिसका नेतृत्व ईमानदार हो, अनुभवी हो, कुशल हो और देश की समस्याओं के समाधान करने के लिये दूरदृष्टि रखता हो।

लोग पार्टी इस संकल्प के साथ आ रही है कि यह प्रदेश को पूर्णतया भ्रष्टाचाररहित सुशासन देते हुये विकास को सही पटरी पर चला सके। यह पार्टी कानून व्यवस्था और अपराध से प्रतिदिन परेशान होनेे वाली जनता को भयविहीन एवं अपराधमुक्त वातावरण दे सकें इसके लिये दृढ़संकल्प लेकर आपके सामने उपस्थित है। हमारे लिये प्रदेश सर्वोपरि है। हमारे ही द्वारा कोर्ट में किये गये प्रयासों से अध्यक्ष, लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश अनिल यादव को हटाया गया और पुलिस भर्ती के परिणामों पर रोक लगाई गई। नोयडा प्लाॅट आवंटन घोटाले में अभियुक्त एक वरिष्ठ आई.ए.एस. अधिकारी जेल में हैं।लोग पार्टी के माध्यम से हमारा पूरा प्रयास होगा कि हम प्रदेश की जनता को संगठित करके कुव्यवस्था, अकर्मण्यता एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिये तैयार करें और सुशासन के लिये राजनैतिक परिवर्तन लायें।//////